PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-रबी की फसलों के लिए सरकारी खाद खत्म हो गया है। ऐसे में किसान परेशान है। किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति के चक्कर काट रहे है, लेकिन वहां भी खाद खत्म होने का बोर्ड लगा दिया है। वहीं, नए साल के दिन ही 900 कट्टे खाद के आने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में किसानों को कल 1 जनवरी से खाद मिल सकेगा।
डूंगरपुर जिले में क्रय विक्रय सहकारी समिति और लैंप्स के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। किसानों ने रबी की फसलों की बुवाई कर दी है। सर्दी और फसलें बढ़ने के साथ ही खाद की डिमांड की बढ़ने लगी है। डूंगरपुर क्रय विक्रय में अभी तक 11 हजार कट्टे यूरिया खाद की सप्लाई हो चुकी है, लेकिन किसानों को अभी भी खाद की डिमांड है। ऐसे में क्रय विक्रय की ओर से खाद की डिमांड भेज दी है। फिर भी खाद समय पर नहीं मिलने से किसान परेशान है। क्रय विक्रय में खाद खत्म हो चुका है।
किसान रोजाना खाद के लिए क्रय विक्रय के चक्कर काट रहे है। वहीं, क्रय-विक्रय की ओर से खाद खत्म होने का बोर्ड भी लगा दिया है। साथ ही 1 जनवरी को खाद आने की जानकारी भी दी है। क्रय विक्रय के अनुसार कल 1 जनवरी को 900 कट्टे यूरिया खाद आ जायेगा। गाड़ी गोदाम से रवाना हो चुकी है।