PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सोमवार रात को रैन बसेरों का निरीक्षण किया। रैन बसेरों में साफ सफाई की कमी मिलने पर नाराजगी जताई। नगर परिषद आयुक्त को सफाई कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए।
शहर में घुम्मकड़ और गरीब लोगों के लिए रैन बसेरे चलाए जा रहे हैं। रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए भी तमाम इंतजाम करने के निर्देश हैं। रैन बसेरों में इंतजाम देखने सोमवार रात को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह निकले। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पास स्थित नगर परिषद के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने रैन बसेरे में रोजाना आने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। रैन बसेरे की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया, लेकिन साफ सफाई की कमी मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही रैन बसेरों की अच्छी सफाई करवाने के लिए पाबंद किया गया। रैन बसेरे में आने वाले लोगों को सर्दी से बचाव और अन्य सभी सुविधाएं देने के भी निर्देश दिए।