PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने पाली में प्रभु राम पुत्र बहादुराम निवासी देवासियों का वास गुंदोज हाल निवासी पाली के साथ चाय की दुकान बंद कर जाते समय बदमाशों ने मारपीट कर हाथ पांव तोड़ने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है सूत्रों के अनुसार प्रार्थी के साथ गांव के युवक बुद्धाराम देवासी करीब 1 साल पहले सामाजिक प्रोग्राम में पोस्टर विवाद को लेकर रंजिश रखता था इस रंजिश के कारण बुद्धाराम देवासी ने अपराधी प्रवृत्ति के बदमाशों से संपर्क कर प्रार्थी के हाथ पांव तोड़ने का प्लान बनाया वह फिरौती देकर युवक के साथ मारपीट कर हाथ पैर टूटवा दिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बुधा राम पुत्र कानाराम निवासी गुंदोज हाल निवासी पाली व विजय उर्फ विजू पुत्र प्रभु राम निवासी पाली वह सुरेश नाथ पुत्र चंद्रनाथ निवासी मानपुरा भाखरी पुलिस थाना पाली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
पाली-फिरोती लेकर युवक पर जानलेवा हमला कर हाथ-पांव तौड़ने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफतार गांव के ही युवक के द्वारा करीब एक साल पुरानी रजिंश को लेकर रोड़ व सरियो से किया गया था हमला। चूनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 12.12.2024 को प्रभुदेवासी निवासी निवासी सेंचुरियन गार्डन पाली के साथ दो बाईक पर सवार युवको के द्वारा रोड़ व सरियो से हमला करके घायल करने की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड हेतु विपिन शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व देरावरसिंह सोढा आर.पी. एस. पुलिस उपधीक्षक पाली शहर व थानाधिकारी किशोरसिंह भाटी नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
वीडियो
गठित टीम :-
1. सम्पतराज सउनि पुलिस थाना कोतवाली।
2. भलाराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली।
3.मदनसिंह हैड कानि. 409 पुलिस थाना कोतवाली।
4. जितेन्द्र बागौरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली ।
5. महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली ।
6. खीयाराम कानि. 1291 पुलिस थाना कोतवाली ।
7. भरतसिंह कानि. 566 पुलिस थाना कोतवाली ।
8. दुर्गाराम कानि. 1456 पुलिस थाना कोतवाली ।
9. गोपाल कानि 1443 पुलिस थाना कोतवाली ।
10. बीजांराम कानि. 1739 पुलिस थाना कोतवाली ।
11. नवजीत कानि. 1604 पुलिस थाना कोतवाली
घटना का विवरण :-
प्रार्थी प्रभुराम पुत्र बहादुराम निवासी देवासियो का बास गुन्दोज हाल सेचुरियन गार्डन पाली ने बताया कि दिनांक 12.12.2024 को रात्रि में करीब 10 बजे श्रद्वा अस्पताल के बाहर चाय की दुकान को बन्द कर घर की तरफ आ रहा था, तभी सेंचुरियन गार्डन रोड़ पर पहुँचा था तब पीछे अचानक दो मोटरसाईकिल पर सवार पांच-छः लोग सवार होकर आये तथा मोटरसाईकल से उतरते ही मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरियों व लकडीयों से सभी लोगों ने मेरे उपर हमला कर दिया जिससे मेरा हाथ तोड़ दिया तथा दांयें पैर पर करीबन 10-12 वार किये जिससे मेरा पांव की हड्डीयां टुट गयी है। तथा मेरा मोबाईल व मोटरसाईकल भी तोड़ दी गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 543 दिनांक 13.12. 2024 धारा 191(2),117 (2),110,190,115 (2), 126 (2), 61 (2) बीएनएस पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा घटनास्थाल के आसपास व आने जाने के रास्तो के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर घटना में शामिल दो बाईको पर सवार युवको की पहचान हेतु 15 दिन तक कड़ी मेहनत कर आसूचना संकलित की तो पता चला की प्रार्थी के साथ गांव का ही युवक बुद्वाराम देवासी करीब एक साल पहने सामाजिक प्रोग्राम में पोस्टर के विवाद को लेकर रंजिश रखता था, इसी रजिंशवश के कारण बुद्वाराम देवासी ने अपराधी प्रवृति के बदमाशो से सम्पर्क कर प्रार्थी के हाथ पांव तोड़ने का प्लान बनाया व फिरौती देकर प्रार्थी के चाय की दुकान से घर पर आने जाने के बारे में जानकारी बतायी। जिस पर बदमाशो के द्वारा दिनांक 12.12.2024 को दिन के समय में रैकी कर रात को घर पर जाते समय रोड़, सरियो व लकड़ियो से हमला कर घटना कारित की गई। टीम के द्वारा घटना में शामिल मुलजिमानो की पहचान कर उनको दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। मुलजिमानो से गहनता से पूछताछ जारी है तथा अन्य शरीक मुलजिमानो की भी तलाश जारी है।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
1. बुधाराम पुत्र कानाराम, उम्र 23 वर्ष, निवासी गुंदोज पुलिस थाना गुडा ऐंदला जिला पाली हाल मांगीलाल चौधरी का किराये का मकान मनु सर्विस सेन्टर गली केशव नगर, पाली पुलिस थाना कोतवाली।
2. विजय उर्फ विजु पुत्र प्रभुराम, उम्र 20 साल निवासी पाबु नगर मानपुरा भाकरी पाली पुलिस थाना सदर पाली जिला पाली।
3. सुरेशनाथ पुत्र चन्द्रनाथ, उम्र 19 वर्ष, निवासी पाबू मन्दिर के पास मानपुरा भाकरी पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।