PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के फालना थाना क्षेत्र के धानदा स्थित गेन्जी ट्रेडिंग कंपनी गुलाब चौधरी की कपास फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग आग की सूचना के बाद बाली फालना रानी सादड़ी से पहुंची अग्निसमन वाहन अग्निशमन वाहनों ने करीब चार घंटे की मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू सूत्रों के अनुसार गेन्जी ट्रेडिंग कंपनी में बड़ी मात्रा में कपास का स्टॉक होने से उसमें अज्ञात कारणों से आग लगने से फैक्ट्री में काफी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है अभी नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है नगर पालिका अग्निशमन वाहन के चालक सुमेर चौधरी फायरमैन छगनलाल लोकेश कुमार का भी आग पर काबू पाने में सराहनीय सहयोग रहा इस दौरान फालना पुलिस कर्मी भी मदद करते नजर आए
वीडियो