PALI SIROHI ONLINE
नाड़ोल में राव भूणा समाज के वरिष्ठ एवं युवाओ द्वारा आयोजित आशापुरा माताजी नाडोल प्रांगण में चिंतन शिविर दिनांक 25/12/2024 को आयोजित किया गया जिसमें सर्व सम्मति से तृतीय सामूहिक विवाह समारोह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा खेल तथा समाज में बच्चों द्वारा ज्यादा मोबाइल का उपयोग पर परिवार जन ध्यान देने बाबत एवम तृतीय प्रतिभावान छात्रों एवम छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजन करने की दिनांक तय हेतु चिंतन किया गया साथ ही महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं जो पढ़ने के इच्छुक हो इनको ओपन राजकीय परीक्षाओ के देने हेतु निर्णय लिया गया साथ ही नशा, व्यसनों से दूर रहने का आग्रह किया गया उपरोक्त प्रस्तावों को लागू करने हेतु अध्यक्ष पद पर श्री मांगीलाल कवराड़ा उपाध्यक्ष युवराज केलवा, राजूराम मुंडारा, नरपत सिंह सोजत एवम मंत्री सुरेश कुमार सादड़ी कोषाध्यक्ष महेंद्र एम. सादड़ी एवं प्रवक्ता कालुराम खुडाला को निर्विरोध घोषित किया गया l जिनको शपथ दिलवाई गई। साथ ही समाज के कई प्रबुद्ध जन एवं युवा गण बैठक में उपस्थित रहकर अपनी भागीदारी निभाई।