PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-मिनी हाई-मास्ट लाईट लगाने व तालाब की सफ़ाई को लेकर सौपा ज्ञापन। पिंडवाड़ा नगर में भाजपा ज़िला सोशल मीडिया टीम के सदस्य एवम् अटल शक्ति केंद्र के प्रभारी कल्पेश कुमार सोनी ने अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौप कर नगर के मुख्य चौराहे डॉ हेडगेवार चौक पर मिनी हाई-मास्ट लाइट लगाने व तालाब की सफ़ाई करवाने की माँग की है।
ज्ञापन में बताया है कि नगर के प्रमुख चौराहे के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ हेडगेवार चौक पर काफ़ी लंबे समय से रोड लाइट की व्यवस्था सही नहीं होने से रात होते ही अंधेरा छा जाता है चुकी यह नगर का प्रमुख चौराहा है।इसीलिए यहाँ पर मिनी हाईमास्ट लाईट लगाने की ज़रूरत है।
साथ ही ज्ञापन में गोगाजी तालाब में पनपे जलकुंभी नामक पौधे को हटाने की भी माँग की है।कल्पेश सोनी ने बताया कि तालाब में पनपा जलकुंभी नामक पौधा पर्यावरण के लिए काफ़ी घातक है। इसके तालाब में होने से तालाब का पानी जल्दी सूखने एवम् तालाब की मछलियों के मरने का भी ख़तरा बना रहता है।