PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र के पातेला अंबेडकर कॉलोनी में एक सूने घर में चोरी की वारदात हुई। परिवार के लोग बहन की मौत पर उदयपुर गया था। चोर मकान की जाली तोड़कर एक लाख कैश और दो लाख के जेवरात चुराकर ले गए। गुरुवार देर शाम वारदात का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पातेला अंबेडकर कॉलोनी निवासी विजय ने बताया कि उदयपुर में उसकी बहन की डेथ हो जाने की वजह से 2 दिन से उनका पूरा परिवार गया था। आज गुरुवार शाम को वापस घर आए। घर को खोलकर देखा तो अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर की एक जाली टूटी पड़ी थी। जिससे चोर घर में घुसे।
चोरों ने घर की 2 अलमारियों को भी तोड़ दिया। एक अलमारी में रखे घर के कामकाज के 1 लाख कैश ओर 2 लाख रुपए के जेवरात चुराकर ले गए, जबकि घर का पूरा सामान बिखेर दिया था। चोरी को देखकर परिवार चौंक गया। वहीं, आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।