PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर से सटे सांतपुर इलाके में घर के आगे बरगद के पेड़ के नीचे पार्क कर रखी एक कार का आगे का एक टायर चोर बुधवार रात चुराकर ले गए। कार का मालिक सुबह उठा तो उसे टायर चोरी होने का पता चला।
जानकारी के अनुसार रीको थाना क्षेत्र के सांतपुर में कार पेड़ के नीचे पार्क की हुई थी। रात में चोरों ने कार को जैक पर चढ़ाकर आगे का एक टायर निकाल लिया। फिर जैक की जगह पत्थर लगा दिए और चोरी किए टायर को लेकर फरार हो गए। कार मालिक गौरव बारोट सुबह उठा, तब उसे पता चला कि अज्ञात चोर कार का एक टायर चुरा ले गए हैं। अज्ञात चोरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
शराब की दुकान में चोरी का प्रयास
इधर मानपुर में माउंट रोड स्थित शराब की एक दुकान के चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि, वे शराब की बोतलें बैग्स में भरने ही वाले थे, कि इस बीच पुलिस पेट्रोलिंग वाहन वहां से गुजरा तो चोर वहां से भाग गए।
उधर पेट्रोलिंग टीम को भी दुकान का शटर खुला देखकर संदेह हुआ तो वाहन को दस-बीस फीट की दूरी पर रोक दिया। मौके से लावारिश हालत में पड़ी उदयपुर पासिंग एक बोलेरो को पुलिस ने जब्त किया। शहर थाना पुलिस के अनुसार पकड़ी गई बोलेरो भी चोरी की होने का अंदेशा है।