PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर-धौलपुर जिले में एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। युवक आत्महत्या करने के लिए मालगाड़ी के आगे कूदा था, लेकिन मालगाड़ी से टकराकर बेहोश हो गया और पटरियों के बीच में गिर गया। इस दौरान मालगाड़ी उसके ऊपर से निकल गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया है, जिसमें मालगाड़ी युवक के ऊपर से निकलती हुई नजर आ रही है। इस दौरान युवक पटरियों के बीच में पड़ा रहा। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। घटना दोपहर करीब 1.15 बजे की है
जेल फाटक के पास मालगाड़ी के आगे कूदा युवक कोतवाली थानाधिकारी प्रमेंद्र रावत ने बताया- गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम जेल फाटक की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब सवा बजे फाटक के बंद होने पर उनके थाने की गाड़ी जेल फाटक पर रुक गई। इसी दौरान एक युवक ग्वालियर की ओर से आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गया।
उन्होंने बताया- मालगाड़ी के आगे कूदा युवक उससे टकराकर रेल की पटरियों के बीच में गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान मालगाड़ी युवक के ऊपर होकर गुजर गई। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पटरियों से उठाया और उस पर पानी डालकर होश में लाया गया। मालगाड़ी की टक्कर लगने से युवक के सीने में चोट लगी।
युवक के होश में आने पर पूछताछ में उसने अपना नाम मूलचंद (40) पुत्र रामजीलाल कोली निवासी डूंगरपुर जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) बताया। थानाधिकारी ने बताया- मालगाड़ी से टकराने की वजह से युवक को गंभीर चोट आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह पत्नी से हुआ था झगड़ा
युवक का सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उसकी पत्नी बेबी ने बताया- मैंने उनको नशा करने से टोका था। युवक 3 महीने पहले भी मुरैना (मध्य प्रदेश) में अपने मकान में आग लगा दी थी। इसके बाद से ही वह और उसके पति धौलपुर में पेंच वाले हनुमान मंदिर के पीछे किराए के मकान में रह रहे हैं।
युवक की हालत खतरे से बाहर
डॉक्टर पवन खंडेलवाल ने बताया- ट्रेन की चपेट में आने से युवक के कुल्हे के पास चोट आई है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।