PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रिपोर्ट खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
तखतगढ़-मानव सेवा परमो धर्म लक्ष्य के आधार पर प्रदेश सचिव ने जरूरतमंदों को 2000 कंबल किया वितरण
तखतगढ 26 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप देखते हुए मानव सेवा परमो धर्म लक्ष्य के आधार पर गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका तखतगढ़ अनराज कन्हैयालाल मेवाड़ा द्वारा हर वर्ष की भांति इस साल जरूरतमंदों को 2000 कंबल जरूरत के हिसाब से कंबल वितरण किए गए
जिस पर जरूरतमंदों ने मेवाड़ा का दिल से अभिनंदन किया और आशीर्वाद दिया इस दौरान दिव्यांग बड़े बुजुर्ग और महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा भाग लिया
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान और विधायक प्रत्याशी सुमेरपुर हरिशंकर मेवाड़ा तखतगढ़ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी तखतगढ़ थाना साइबर एक्सपर्ट पदमाराम,पार्षद भंवरलाल मीणा, विक्रम खटीक, सूरज वाल्मीकि,नगर कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष रशीदा बानो, लासी बाई मेघवाल, गोविंद हीरागर रकबा राम, सुथार नैनमल लखारा, रूपाराम सुथार,विजय जैन, गोपाल हीरागर, पुखराज मेघवाल, रामचंद्र जिगर, भंवरलाल हीरागर अफजल खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे