PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
अब वायद गांव की पीएचसी भी राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए चयनित
पाली, 25 दिसंबर 2024/
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने में पाली जिले की रोहट ब्लॉक के वायद गांव की पीएचसी भी राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए चयनित हुई है। गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएएस) के तहत निर्धारित क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने पर पाली जिले की वायद पीएचसी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट से चयनित किया है।
सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए गत दिनों राष्ट्रीय स्तर से एसेस्मेंट टीम में नियुक्त अधिकारी पाली जिले में आए थे। इन अलग-अलग अधिकारियों ने पाली जिले के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वायद में 11 व 12 दिसंबर 2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वायद का निरीक्षण कर वहां पर मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को जांचा और परखा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वायद ने गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निर्धारित समस्त 6 क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करते हुए 80.81 प्रतिशत अंक के साथ राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए चयनित किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने में वायद पीएचसी के लिए पाली जिले से नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी डीपीओ भवानी सिंह, रोहट बीसीएमओ डॉ तेजपाल चारण, वायद के डॉ मनीष बिश्नोई, नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल राणा आदि का सराहनीय का योगदान रहा। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए राज्य की 3 चिकित्सा संस्थानों के लिए भारत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के चिकित्सा विभाग के आला अधिकारीयों को अवगत कराया है। इनमे जोधपुर जिले की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ पाली जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वायद का नाम शामिल है। सीएमएचओ ने बताया कि भारत सरकार की टीम ने वायद एएएम पीएचसी में ओपीडी,आईपीडी,प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, चिकित्सा संस्थान के प्रशासन व्यवस्था आदि सेवाओ की जांच की। साथ ही एनक्वास में चयनित होने पर इस चिकित्सा संस्थान को निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर का एसेसमेंट में 70 प्रतिशत अंक या इससे अधिक संस्था प्राप्त कर लेती है तो आगामी 3 साल तक तीन लाख रुपए प्रत्येक साल मिलते हैं, जिसमें 25 प्रतिशत राशि स्टॉफ इंसेंटिव होता है तथा 75 प्रतिशत राशि संस्थान पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में उपयोग ली जाएगी। सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने वायद पीएचसी के चयन के लिए पाली जिले की चिकित्सा टीम को बधाई दी।