PALI SIROHI ONLINE
बाली;बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के कोठार ग्राम के निकट लिलोडा पहाड़ी के पास स्थित देवासी समाज के आराध्य देव लीलेश्वर महादेव मंदिर के उपासक जीवाराम देवासी पुत्र दानाराम जाति देवासी( भारखा) निवासी कोठार पर देर रात तीन चार अज्ञात बदमाशों ने हमला कर मारपीट कर चांदी का कड़ा जेब में रखे 1100 की नगदी व दान पत्र से करीबन 30 से ₹50000 होने की संभावना जताई जा रही है जिसको अज्ञात बदमाश ले भागे
पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम भाई देवासी ने बताया कि कोठार के निकट स्थित लीलेश्वर महादेव मंदिर जो हमारे समाज के आराध्य देव के रूप में पूजे जाते हैं उनकी सेवा में इनके उपासक बन हमारे गांव के बुजुर्ग जीवाराम देवासी निवासी कोठार मंदिर में पूजा पाठ कर रोजमर्रा की तरह सो रहे थे कि अज्ञात बदमाशों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया सूचना मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा बेड़ा चौकी प्रभारी दौलत सिंह मय पुलिस जाब्ता घटनास्थल पहुंचे व अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की
वीडियो