PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में आंबेश्वरजी मंदिर के पास बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे पवन चक्की का 270 फीट लंबे पंखे की पंखुड़ी को ले जा रहा ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। इससे हाईवे पर ट्रैफिक सुबह से बाधित है। ट्रेलर बड़ौदा से जैसलमेर जा रहा था।
ट्रेलर ड्राइवर हड़वंत सिंह ने बताया कि बड़ौदा से वह ट्रेलर में 270 फीट लंबा पवन चक्की का एक पंखा लेकर बड़ौदा से रवाना हुआ था, जिसे ट्रेलर के दो हिस्सों में रखकर ले जाया जा रहा था। ट्रेलर के अगले हिस्से को वह खुद संभाल कर चल रहा था, लेकिन पिछले हिस्से को रिमोट कंट्रोल की मदद से चलाया जाता है। अचानक तकनीकी खराबी के कारण रिमोट जाम हो गया। रिमोट जाम होते ही उसके पहिए अचानक से दाहिने तरफ घूम गए। इससे सड़क किनारे डिवाइडर से टकराने के बाद थोड़ा आगे गया और दोबारा से टकराकर सड़क किनारे पुलिया के पास पलट गया।
इससे ट्रैफिक एक तरफ से पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पालड़ी एम थाने के हेड कॉन्स्टेबल डूंगर सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने यातायात व्यवस्था संभाली और NHAI को सूचना देकर तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा। NHAI की टीम जब तक पहुंचे तब तक पुलिस यातायात व्यवस्था को संभाले रखा। बाद में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए रवाना हो गए। पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर के साथ ही उसके मालिक से बात की और उसे जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा ताकि रात होने से पहले हटाया जा सके। हालांकि घटना के बाद यातायात एक तरफ से बाधित चल रहा है।
ट्रेलर ड्राइवर ने बताया कि पंखुड़ी थोड़ी डैमेज होने के कारण इसको वापस कंपनी भेजा जाएगा। कांडला से वाहन रवाना हो गया, जो शाम तक घटनास्थल पर पहुंचेगा, उसके बाद इसे हटाया जा सकेगा।