PALI SIROHI ONLINE
गिरधारी मेवाडा
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर एक सांड के द्वारा नींद में सो रही बाली के मुंडारा निवासी 1 वर्ष की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुंडारा (पाली) का रहने वाला गुलाब नाथ पुत्र लालनाथ अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ स्टेशन पर रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर हॉल में सो रहा था। इस दौरान रात करीब 1 बजे स्टेशन परिसर में घूम रहा सांड हॉल में घुस गया। सांड ने एक साल की बच्ची राधिका के ऊपर पैर रख दिया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता जाग गए। टैक्सी ड्राइवर और आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और सांड को भगाया। इसके बाद बच्ची को तुरंत टैक्सी गाड़ी से आबूरोड़ CHC ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे के बाद समाज सेवको वह टैक्सी चालकों ने गुलाब नाथ के परिवार को नकद राशि की मदद देकर फालना के लिए रवाना किया
पर सूचना मिल रही है कि गुलाब नाथ मृतक बच्ची को फालना स्टेशन उतरकर बच्ची को पटरी के पास छोड़कर चला गया उसके बाद बच्ची का शव मिलने पर फालना जीआरपी पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची वह शव को कब्जे में लेकर गुलाब नाथ व उसके परिवार जनों की खोज शुरू की सूत्रों के अनुसार पुलिसमुंडारा गांव भी पहुंची जहां से उनके रिश्तेदारों को भी पुलिस फालना लेकर गई है जिससे की बच्ची गुलाब नाथ की हो तो समझाइस इस कर बच्ची का शव उसको सुपुर्द किया जा सके
इसमें पुलिस का मानवीय सरोकार सामने आया पुलिस ने परिजनों को खोजकर बच्ची का शव सुपुर्द किया मासूम बच्ची का शव खराब न हो को लेकर फालना पुलिस व रेलवे पुलिस के प्रयासों की आमजन कर रहा ह सराहना
हादसे के बाद बच्ची को गोद में लिए मां रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर रोती बिलखती रही।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं। एसडीएम शंकरलाल मीणा और तहसीलदार मंगलाराम मीणा भी स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना के बाद पहुचे अधिकारी
बच्ची का शव गोद लेकर बिलखती रही मां
हॉस्पिटल में बच्ची को मृत घोषित करने के बाद परिवार रात में शव लेकर वापस आबूरोड स्टेशन आ गया। परिवार के पास किराए के लिए भी रुपए नहीं थे। इस दौरान मृत बच्ची के शव को लेकर माता-पिता काफी देर तक स्टेशन पर ही बैठे रहे। मां अपनी बेटी को देखकर बिलखती रही। टैक्सी ड्राइवरों ने सहायता के लिए रुपए जुटाकर परिवार को दिए। इसके बाद बच्ची के शव को लेकर मुंडारा के लिए रवाना हुए।
मुंडारा की 1 वर्ष की मासूम की सांड से आबुरोड स्टेशन पर रात 1 बजे मौत की घटना पर पाली जिला उप प्रमुख डॉ जगदीश चौधरीं, वार्ड पंच गिरधारी मेवाड़ा ने घटना पर दुःख जताते हुए परिवार के संदर्भ में जानकारी लेने के प्रयास में लगे, पर खबर लिखे जाने तक गुलाब नाथ का परिवार मुंडारा नही पहुचा था
SDM बोले-बैरिकेडिंग लगाकर सांडों को रोका जाएगा
एसडीएम शंकरलाल मीणा ने घटना के बाद रेलवे अधिकारियों और पुलिस को निर्देश दिए कि आवारा सांडों को स्टेशन परिसर में आने से रोका जाए। उन्होंने आरक्षण कार्यालय के बाहर रात में विश्राम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाने का भी आदेश दिया, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
स्टेशन पर बेख़ौफ़ घूमता सांड
फालना पटरियों के पास छोड़ा गया शव की फोटो