- संस्था प्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में राजू-मीना कॉर्नर का उद्घाटन किया गया।
- इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य राम सिंह सैनी व जितेन्द्र रावल, सोनाराम, खुशवन्त कुमार माली, निर्मला कोली, राकेश कुमार सोलंकी, हरीश कुमार, मनोहर सिंह, गंगा सिंह, मुकेश कुमार, हीरा लाल दहिया, खीम सिंह, मुबारक हुसैन, नरसा राम, जीगर राजपुरोहित सह विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |