PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
भील समाज की साधारण आमसभा का आयोजन हुआ गोयली| भील समाज नव परगना सेवा समिति की बैठक आज मंगलवार को रामदेव मंदिर जीरावल में संपन्न हुई। बैठक में भील समाज के छात्रावास निर्माण करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। सर समिति से बैठक में निर्णय लिया गया की रेवदर छात्रावास निर्माण के लिए आगामी बैठक 12 जनवरी 2025 को तय की गई है। बैठक में सन् 2016 के बाद पुनः भील समाज के परगना वाइस जनगणना प्रत्येक समाज के अपने घर के हिसाब से 100 रूपए लिए जाएंगे जो तय समय सीमा तक जमा करने होंगे।
वहीं बैठक में पंच पटेल व युवा में निर्णय लिया गया की सही घर गिनती करके पेमेंट जमाई करवाना होगा। यें जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता भरतकुमार आलिका खाम्बल ने दीं। इस मौके पर आदिलाल, पेटाराम, मफाराम, छगनलाल, हरिराम, सतराराम, अजवाराम, सुराराम, देवाराम, भेराराम, उम्मेदराम के साथ समाज के कई पंच पटेल व युवा मौजूद रहे।