PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला-2025 के लिए 5 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09413 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल 16 जनवरी, 5, 9, 14 व 18 फरवरी को साबरमती से सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 बनारस-साबरमती मेला स्पेशल 17 जनवरी, 6,10,15 व 19फरवरी को बनारस से शाम 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 095565 भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को भावनगर टर्मिनस से सुबह 5 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09556 बनारस भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को बनारस से हाम 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेताना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, स्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और हान्पुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल
गाडी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल 19 जनवरी, 23 व 26 जनवरी को साबरमती से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09422 बनारस साबरमती मेला स्पेशल 20, 24 व 27 जनवरी को बनरस से शाम 7.30 बजे रवाना होकर अंगाने दिन मध्यरात्रि 1.25 बजे सबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर कैपिटल, महेसाल, पालनपुर, आयूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बंदीकुई, भरतपुर, आगरप्फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
राजकोट-बनारस राजकोट मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 09537 राजकोट-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी, 15 व 19 फरवरी को राजकोट से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09538 बनारस-राजकोट मेला स्पेशल 7 फरवरी, 16 व 20 फरवरी को बनारस से शाम 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.10 बजे सबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेताना, पलनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बबंदीकुई, भरतपुर, अगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्चपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
बेरावल-बनारस-बेरावल मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 09591 बेरावल-बनारस मेला स्पेशल 22 फरवरी को बेरावल से रात 10.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09592 बनारस-बेटावल मेला स्पेशल 24 फरवरी को बनारस से शाम 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में राजकोट, वांकानेर, सुरेन्दनगर, विरमगाम, महेताना, पालनपुर, अबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भस्तपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।