PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़ कस्बे के पूर्व सरपंच और वर्तमान पंसस चेनाराम माली को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा के अनुसार चेनाराम माली को शांतिभंग के आरोपों के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया था। उसे रविवार को उपखंड अधिकारी न्यायालय में पेश किया। उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार चेनाराम माली स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इससे पूर्व चेनाराम पर एक विवाहिता को भगा ले जाने, हरिपुर में एक पूर्व सैनिक के तीन पट्टा सुदा भूखंड पर कब्जा कर उस पर दुकानें बना देने के आरोप लग चुके हैं। साथ ही खुद के सरपंच रहते उक्त तीन भूखंडों के दूसरों के नाम फर्जी पट्टे जारी करने का आरोप है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं, उनकी पत्नी प्रेमदेवी ने रायपुर थाने में उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना, शारीरिक और मानसिक हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।