PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पाली में अवैध पैट्रोल / डीजल / बायोडीजल / एलपीजी भडांरण हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सोजतसिटी की कार्यवाही सरहद बागावास स्थित होटल घूमर पर अवैध 300 लीटर डीजल जब्त,
जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर पाली के सुपरविजन व अनिल सारण वृताधिकारी वृत सोजत के नेतृत्व में पाली जिले में अवैध पैट्रोल/डीजल/बायोडीजल बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कपूराराम नि.पु. मय जाप्ता थाना हल्का क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर अवैध रूप से संचालित बायोडीजल के बिक्री केन्द्रो व अवैध रूप से संचालित एलपीजी भण्डारण के होटल, ढाबों की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर स्थित होटल ढाबे अवतार होटल, नवीन ढाबा, सागर होटल मामा होटल ईत्यादि को चैक करता हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर स्थित घुमर होटल सरहद बागावास वक्त करीब 1.00 पीएम पर पहुंचकर घुमर होटल के बांयी तरफ टीनशेड लगे एक कमरे को चैक किया तो उसमें 02 प्लास्टिक के कैन 50-50 लीटर के बरंग पीला व नीला रंग ढक्कन लगे हुए मिले। जिनके ढक्कन खोल कर दोनो कैन को चैक किया तो उनमें डीजल भरा हुआ मिला व साथ ही टीन शेड कमरे के बाहर एक प्लास्टिक का काले रंग का ड्रम करीब 200 लीटर का ढक्कन लगा हुआ मिला।
जिसका भी ढक्कन खोलकर चैक किया तो पुरा 200 लीटर डीजल भरा हुआ मिला। जिस पर घुमर होटल संचालक मुन्ने खां पुत्र गफुर खां जाति तेली मुसलमान उम्र 46 साल पैशा होटल चलाना निवासी टांकला पुलिस थाना खीवसर जिला नागौर को उक्त तीनों ड्रमों में कुल 300 लीटर डीजल को अपने पास रखने बाबत् अनुज्ञापत्र व बिल का पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। जिस पर अवैध रूप से डीजल से भरे तीनो ड्रमो मे भरा 300 लीटर डीजल मुन्ने खां की निशादेही पर वास्ते वजह सबूत कब्जा पुलिस लेकर जरिये फर्द जप्ती के धारा 106 बीएनएसएस में जब्त किया गया।