PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही-थाना स्तर का टॉप-10 में शामिल अवैध अफीम खरीददार अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमल सिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज मय टीम द्वारा अपराध संख्या 410 दिनांक 20.11.2024 धारा 8/18. 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा में अवैध अफीम खरीददार मुल्जिम हनुमानराम पुत्र मुकनाराम जाति कडवासरा जाट उम्र 47 साल निवासी भगानियो की ढाणी मादपुरा बरवाला पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा को दस्तयाब किया गया। जिसको बाद पुछताछ के गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। अब तक प्रकरण में कूल 04 मुल्जिम गिरफ्तार किये जा चुके है।
घटना विवरणः- दिनांक 20.11.2024 को पन्नालाल उनि पुलिस थाना पिण्डवाडा मय जाब्ता द्वारा मालेरा तिराया नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक वाहन मारूति रिट्स कार नम्बर आरजे 27 सीके 3191 को रूकवाने का शारा किया तो चालक ने वाहन को धीरे कर वापिस घुमाने की कोशिश करने लगा जिस पर वाहन पर संदेह होने पर वाहन को रूकवाकर चैक किया गया तो वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे। वाहन को चैक किया गया तो वाहन में अवैध अफिम कूल 03.450 किलोग्रमा भरा हुआ पाया गया। वाहन को जब्त कर मौके से दो मुलजिमान गिरफ्तार किये गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तः
हनुमानराम पुत्र मुकनाराम जाति कडवासरा जाट उम्र 47 साल निवासी भगानियो की ढाणी मादपुरा बरवाला पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
कमलसिंह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
कैलाचन्द्र सउनि, पुलिस थाना सरूपगंज।
दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज।
ईवरलाल कानि न 310, पुलिस थाना सरूपगंज।
बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज।
तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज।
पुखराज कानि न 61. पुलिस थाना सरूपगंज।
गोपीलाल कानि न 365, पुलिस थाना सरूपगंज।
राजेन्द्रकुमार कानि न 125, पुलिस थाना सरूपगंज।
राजकुमार कानि न 1022. पुलिस थाना सरूपगंज