PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-साध्वी ईश्वरीनंदगिरीजी के शनिवार को भीनमाल पहुंचने पर सोनी समाज ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक प्रवचन सभा का आयोजन भी किया गया।
साध्वी ने सभी सनातनियों को प्रयागराज महाकुंभ में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि महाकुंभ में करोड़ों सनातनी और लाखों साधु संत पधारेंगे, जिनके दर्शन का लाभ सभी को लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ में स्नान से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
रमेश सोनी पूनासा ने बताया- साध्वी ईश्वरीनंदगिरी मेवाड़ कुंभलगढ़ और किन्नर अखाड़े से हैं और इस महाकुंभ में जूना अखाड़े से उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त होगी। इस अवसर पर समस्त सनातनियों को आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया गया।
इसी प्रकार, धोराधाल में भी सोनी समाज द्वारा साध्वी का स्वागत किया गया और वहां भी एक प्रवचन सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर मफतलाल, चम्पालाल, कोलचंद, भीमराज, अशोककुमार एम, अशोककुमार बी, कालुचंद मालवाड़ा, मोहनलाल थूर, कान्तिलाल भीनमाल, सरेमल दांतीवास, दिनेशकुमार एम, चन्दुलाल, रमेश पुनासा, महेन्द्र सी, तेजराज, घेवरचंद डोरडा, पुखराज चांदूर, दलीचंद, भंवरलाल, पारसमल, दिनेशकुमार चाटवाड़ा, मूलचन्द, अमराराम तवाव, दौलचंद, शंकरलाल, प्रवीणकुमार, पुखराज पुनासा, राजेश पांथेड़ी, कैलाश दासपा, जेठमल तिलोड़ा, प्रकाश जसवंतपुरा, गोविन्द भीनमाल, अशोक पुनासा, डायालाल थूर, ताराचंद वणधर, छगनलाल देता, राजेश सामरानी सहित सैकड़ों सोनी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।