PALI SIROHI ONLINE
मंडार | मंडार पुलिस ने शुक्रवार शाम गुंदवाड़ा रोड पर 2 लग्जरी कार अवैध शराब के साथ जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मंडार थाना अधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि नाकाबंदी में गुंदवाडा रोड पर दो कारों की तलाश ली। उसमें 60 से 65 कॉर्टन शराब के थे। चालकों के पास शराब संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर जब्त किया। मामले में चालक गंगाराम देवासी व मंगलाराम विश्नोई को पकड़ा है।