PALI SIROHI ONLINE
मौसम विभाग का नया अपडेट है कि दिसम्बर माह के आने वाले सप्ताह में 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाले हैं। जिनके प्रभाव से राजस्थान में बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है। 23-24-25-26 दिसंबर को राजस्थान में कैसा मौसम रहेगा तो मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार इन चार दिन राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बारिश के बाद तो कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी
23 दिसंबर को मौसम अपडेट
मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार 23 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में सिर्फ जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें – जयपुर के लिए खुशखबर, मौसम की तरह अब वायु प्रदूषण का भी लग रहा पूर्वानुमान
24 दिसंबर को मौसम अपडेट
मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार 24 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। पर 24 दिसम्बर को पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
25 दिसंबर को मौसम अपडेट
मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 25 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में 25 दिसंबर को सिर्फ जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में फतेहपुर सीकर में सबसे कम तापमान दर्ज
मौसम केन्द्र ने 3 दिन शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। इसी के साथ प्रदेश में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। सीकर, अलवर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इधर, प्रदेश में बीते 24 घंटे में डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व निम्नतम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया।