PALI SIROHI ONLINE
रोजाना व्यर्थ बहता है सैकड़ो लीटर पानी, प्रेशर कम होने से कई मौहल्लो को नही मिलता पेयजलतखतगढ 20 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के पुलिस थाने के पास बनी वर्षो पुरानी टंकी झज्जर हालत में होने से कई महीनो से इस टंकी का पानी लीकेज होकर सारा पानी तालाब में बहता जा रहा है। साथ ही कस्बे के नाग चौक पर पानी की टंकी के पास से लगाकर खारचियावास मौहल्ले सहित अन्य स्थानो पर मुख्य सप्लाई पाइपलाइन जगह-जगह लीकेज होने से पेयजल बाराबंदी के दिन सैकड़ो लीटर व्यर्थ बहता है।
लेकिन जिम्मेदार पालिका प्रशासन को कई बार स्थानीय नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा लिखित और मौखिक रुप से शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। नाग चौक मौहल्ले के निवासियो ने बताया कि पानी की टंकी में चलाए जाने वाली मुख्य पाइपलाइन ही लीकेज है। जिससे टंकी में पानी चलाते समय भारी प्रेशर के चलते ज्यादातर पानी लीकेज होने से फ़ालतू का सडको पर बहता है। इससे कीचड भी फैलता है। और सडके भी क्षतिग्रस्त हो रही है। विडम्बना तो यह है कि इतना पानी व्यर्थ बहने के बावजूद भी पालिका प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नही खुल रही है। ऐसा बताया जाता है। कि पालिका प्रशासन ने जल प्रदाय योजना के तहत अब तक करोडो रुपयो की पाइपलाइन कागजो में ही बदल दी है। आम- जनता का कहना है कि जब भी कोई समस्या को लेकर पालिका प्रशासन के पास जाते है। तो या तो अधिकारी मौके पर नही मिलते है या अन्य कर्मचारीगण यह कहते है। कि पालिका को मजदूर नही मिल रहे है या फिर आवश्यक सामान की कमी बताकर पल्ला झाड़ देते है। और अपनी जिम्मेदारियो से विमुख हो जाते है। आखिर पालिका प्रशासन की है हठधर्मीयता के कारण कब तक इन समस्याओ से आमजन को राहत मिलेगी ये एक विचारणीय विषय बना हुआ है। मौहल्ले के लोगो ने बताया कि यदि पाइपलाइन जल्द दुरस्त नही की गई तो मजबूरन पालिका प्रशासन के सम्मुख बडा आंदोलन कर मटकी फोड़कर पालिका की नींद खुलवायेंगे।
— इनको कहना है, कथित पाइपलाइन से व्यर्थ बहता पानी को पालिका इओ मगराज चौधरी को पन्द्रह दिन पूर्व मौके से वेस्ट बहते पानी का विडियो काल करके दृश्य भी बताया था। लेकिन अधिकारी का झूठा आश्वासन ही निकला कहा था कि इसे दो दिन में इसे दुरस्त करवाऐंगे।
— भंवरलाल मीणा पार्षद नगर पालिका तगतगढ़