PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ दुजाणा बलाना गुड़िया राजपुरा गोगरा नया खेड़ा सिन्दरू में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित
कल से 2 दिन तक जवाई बांध से पानी की सप्लाई रहेगी बाधित
तखतगढ 23 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 26 अगस्त 2 दिवस जवाई बांध के पानी की सप्लाई रहेगी बाधित
शनिवार को सुमेरपुर उपखंड के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता खेमराज बैरवा ने सूचना प्रेषित करते हुए बताया गया कि जन स्वा० अभि० विभाग, परियोजना खण्ड जैतारण, जिला-व्यावर के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार साण्डेराव फिल्टर से शिन्दरू तक हाईवे निर्माण के कारण पाईप लाईन शिफ्टींग का कार्य 25 से 26 अगस्त 2 दिन तक किया जाना प्रस्तावित है। इससे तखतगढ़ शहर व दुजाणा, बलाना, गुडिया, राजपुरा, गोगरा, नया खेडा व सिन्दरू ग्राम में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।