PALI SIROHI ONLINE
फालना में आज डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान, दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना औद्योगिक प्रोत्साहन एवं विशेष जागरूकता शिविर आज शुक्रवार को फालना में आयोजित हो रहा।
डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यत प्रोत्साहन योजना के तहत औद्योगिक प्रोत्साहन एवं विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन 20 दिसम्बर को जिला उद्योग केन्द्र पाली की और से जिला उद्योग एवं वाणिज्य उपकेंद्र फालना में किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सय्यद रज्जाक अली ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दलिती एवं आदिवासी समुदायों के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को उद्योग स्थापना में सहयोग प्रदान करने के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान, दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन 20 दिसम्बर 2024 को बाली तहसील की नगर पालिका फालना में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र पाली की ओर से जिला उद्योग एवं वाणिज्य उपकेन्द्र फालना में आयोजित किया जायेगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान, दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 25 लाख रूपए से कम के ऋण पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ रूपए तक के ऋण पर 7 प्रतिशत एवं 6 करोड़ से 10 करोड़ रूपए तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जायेगा। योजनान्तर्गत कुल परियोजना लागत को 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपये (जो भी कम हो) पूंजी अनुदान भी देय है। इसी तरह विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़ सेवा क्षेत्र में 5 करोड और व्यापार क्षेत्र में 1 करोड रूपये तक का ऋण वित्तीय सस्थानों के माध्यम से मिलेगा। विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में न्यूनतम अशंदान 10 प्रतिशत और अधिकतम ऋण 90 प्रतिशत व्यापार क्षेत्र में न्यूनतम अशंदान 15 प्रतिशत और अधिकतम ऋण 85 प्रतिशत देय है।
उन्होंने बताया कि शिविर में अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के उद्यमियो/आवेदक को योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। एवं साथ ही साथ आवेदन पत्र तैयार किए जाएगे।