PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत, वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगित परीक्षा 28 से 31 दिसम्बर तक, जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन चार दिवसीय परीक्षा 28, 29, 30 व 31 दिसम्बर को दो पारियों में प्रातः 9ः30 बजे से मध्यान्ह् 12 बजे एवं अपरान्ह् 02ः30 बजे से सायं 5 बजे तक जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि 28 दिसम्बर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रातः 09ः30 से 12 बजे तक व हिन्दी की परीक्षा दोपहर 02ः30 बजे से सायं 5 बजे तक, 29 दिसम्बर को सामान्य ज्ञान व शैक्षिक मनोविज्ञान की परीक्षा प्रातः 09ः30 से 12 बजे तक व विज्ञान की परीक्षा दोपहर 02ः30 बजे से सायं 5 बजे तक, 30 दिसम्बर को गणित की परीक्षा प्रातः 09ः30 से 12 बजे तक व संस्कृत की परीक्षा दोपहर 02ः30 बजे से सायं 5 बजे तक एवं 31 दिसम्बर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रातः 09ः30 बजे से मध्याह्न 12 बजे आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान जिला कलक्टर कार्यालय में 26 से 31 दिसम्बर तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
उन्होेंने बताया कि जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिसमें राजकीय बांगड़ महाविद्यालय, गुमानमन भंसाली गर्ल्स कॉलेज, राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेठ मुकूनचंद बालिया बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुल्तान उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल एरिया, श्रीमती चिमाबाई संचेती जीएसएसएस मिल एरिया, उमरावचंद अमलोकचंद डागा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, टैगोर नगर,सेठ मुरलीधर बारदान वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पुराना हाऊसिंग बोर्ड, पाली, सेंट पॉल सीरियर सैकेण्डरी स्कूल, वन्दे मातृम शिक्षण संस्थान सीरियर सैकेण्डरी स्कूल, सेन्ट्रल अकेडमी सीरियर सैकेण्डरी बीआर बिड़ला कैम्पस नया गांव, सेंट्रल अकेडमी सीरियर सैकेण्डरी स्कूल, इम्मानुएल मिशन सीरियर सैकेण्डरी स्कूल, रेनबो पब्लिक सीरियर सैकेण्डरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डिया रोड़, श्री महावीर पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल, भारती विद्या मंदिर गर्ल्स कॉलेज चिमनपुरा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामसिया, सज्जन इन्टरनेशनल कॉलेज मानपुरा भाकरी, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज चिमनपुरा, सुरज शिक्षण संस्थान सीरियर सैकेण्डरी स्कूल नया गांव, मधुरम विद्या मंदिर सीरियर सैकेण्डरी स्कूल पुनायता रोड़ पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह को इस परीक्षा के लिए समन्वय अधिकारी नियुक्ति किया गया है। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया है तथा कोषाधिकारी राकेश कुमार गोयल को कोषाधिकारी परीक्षा के रूप में नियुक्ति किया है।