PALI SIROHI ONLINE
बाली। चामुंडेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में आयोजित समारोह में सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा की अध्यक्षता में 24 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलो का वितरण किया गया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चामुंडेरी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने 24 छात्राओं को साइकिल वितरण कर अपने सबोधन मे कहा कि विघालय में अध्ययनरत गाव क्षेत्र की बालिकाए उच्च शिक्षा प्राप्त कर गाव अभिभावको का नाम रोशन कर रही है जो गौरव की बात है। सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने कहा कि साइकिल मिलने से बालिकाओ का स्कूल आने जाने में आसानी होगी।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार जानी ने विद्यालय विकास, विद्यालय भवन विस्तार व विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान नारायण सिंह भीम सिंह मेफ़ावत एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार जानी साइकिल प्रभारी सोनल कंवर चौहान , महावीर सिंह राठौड़, रता राम मीना ,भरत कुमार बोहरा, कैलाश कुमार बोहरा ,कैलाश विश्नोई एव समस्त स्टाफ बंधु अभिभावक मौजूद रहे ।