PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर मंडी में एक भागीदारी फर्म में रुपए के गबन मामले में कोर्ट ने बुधवार को आरोपी को पीसी रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। पीडिता सीता देवी पत्नी स्व. शिवलाल घांची ने कोर्ट के जरिये बिसलपुर निवासी पारसमल परमार पुत्र छगनलाल घांची व पेरवा निवासी वनाराम पुत्र जगताजी देवासी पर मंडी में शिवलाल छगनलाल फर्म मेंधोखाधडी करने व रुपयों का गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके पति शिवलाल के साथ भागीदारी फर्म से करोड़ों का गबन किया है। पति की मौत के बाद भी उनके हस्ताक्षरशुदा चेकों का दुरूपयोग करते हुए बैंकों से रुपए उठा लिए। पुलिस ने आरोपी पारसमल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा