PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर 6 दिन पहले बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर लूट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो बाल अपचारी को डिटेन किया है। पीड़ित युवक को हाईवे पर शौचालय जाने के लिए रुका था। तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना जावर माइंस थाना क्षेत्र की है।
थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया- आरोपी हाईवे पर गैंग बनाकर राहगीरों को डरा-धमकाकर लूटने की योजना बनाते थे। शराब पार्टी के लिए पैसे का जुगाड़ करने और मौज-मस्ती भरी लाइफ स्टाइल जीने के लिए लोगों को मारपीट कर लूटते थे। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनके पास शराब पार्टी के लिए रुपए नहीं थे इसलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस जानकारी अनुसार- 13 दिसंबर 2024 को कुण्डा सेमारी निवासी संतोष पंड्या व गिरीश पंड्या दोनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जहां बाथरूम के लिए दोनों डाया बांध तालाब के पास रुके। इसी दौरान बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। चाकू से संतोष पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की पड़ताल शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए और मुखबिरी करके आरोपियों तक पहुंची। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।