PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के देसूरी उपखंड क्षेत्र के नारलाई गांव में कृषि कुआं पर खेत से गुजर रहा पैंथर विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे नर पैंथर की मौत हो गई। पैंथर की उम्र डेढ साल के करीब बताई जा रही है। जो नारलाई पहाड़ टैरिटरी में विचरण करता था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बेरा कारखाना पर विद्युत करंट लगने से पैंथर की मौत हो गई। वहीं, विद्युत लाइन – फॉल्ट हो गई। सूचना के बाद लाइनमैन भरत कुमार ने मौके पर पहुंचकर फॉल्ट को सही किया। वहीं सूचना के बाद वन विभाग रेंजर कानसिंह देवासी भी वन विभाग टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां पैंथर के शव को कब्जे में लेते हुए देसूरी रेस्क्यू सेंटर लेकर आए।
रेंजर कानसिंह देवासी ने बताया कि बुधवार दोपहर को नारलाई सरहद में बेरा कारखाना पर पकाराम सीरवी के खेत की छीण की पट्टियों से बनाई गई दीवार फांदकर पैंथर जा रहा था। दीवार फांदकर आगे की तरफ कूदा तो सामने लगी विद्युत ट्रांसफार्मर से टकरा गया। विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने के कारण करंट लगने के पैंथर की मौत हो गई। पैंथर के शव को कब्जे में लिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।