PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस ने 39 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से कार, बाइक और 39.357 डोडा पोस्त जब्त किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।
पाली जिले के सिरियारी थानाप्रभारी गीतासिंह ने बताया 15 दिसम्बर की शाम को करमाल नाका के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान देवगढ़ की तरफ से एक कार आती नजर आई। रुकने का इशारा किया लेकिन नहीं रूके। इस पर उन्हें घेरकर रोका। तलाशी ली तो उसमें 39.357 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला।
इस पर पुलिस ने नागौर जिले के बेरावास (खींवसर) निवासी 21 साल के अशोक कागट पुत्र ओमाराम, नागौर जिले के डेहरू (खिंवसर) निवासी 23 साल के शिवनारायण पुत्र भागीरथ और मंदसौर मध्यप्रदेश जावली (पिपलिया मण्डी) निवासी 27 साल के रोहित पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से कार और एस्कॉर्ट में उपयोग की बाइक भी जब्त की। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी कि वे ये डोडा पोस्त कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे।