PALI SIROHI ONLINE
पाली-हैदराबाद में पकड़े गए, जैतारण के तस्कर सांवर जाट से खरीदी थी हेरोइन
पाली | हैदराबाद पुलिस ने पाली के तीन ड्रग तस्करों और पांच खरीदारों को पकड़ लिया। इनके कब्जे से 4.34 करोड़ रुपए की 620 ग्राम हेरोइन पेस्ट, दो कार, आठ मोबाइल फोन मिले हैं। गिरफ्तार तस्कर मंगलाराम चौधरी, दिनेश उर्फ डूंगाराम चौधरी और गणेश चौधरी पाली जिले के सोजतरोड के पास निंबली मांडा गांव के हैं। खरीदार प्रकाश चौधरी व नितीन गुर्जर भी निंबली मांडा गांव के रहने वाले हैं।
एक और आरोपी बनाराम चौधरी जैतारण के देवरिया गांव का रहने वाला है, जबकि दो आरोपी एमपी के हैं। ये भी आरोपी हैदराबाद में हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं। निंबली के तीनों तस्करों ने जैतारण के नामी तस्कर सांवर जाट से हेरोइन पेस्ट खरीदा था, जिससे आरोपी हेरोइन बना कर बेचने वाले थे। हैदराबाद पुलिस ने तीनों तस्कर व पांचों खरीदार को रिमांड पर लिया है।
निंबली मांडा गांव के निवासी दिनेश चौधरी, गणेश चौधरी और मंगलराम चौधरी हैदराबाद में दुकान पर काम करते हैं। परिचित ड्रग सप्लायर सावर जाट से 48 हजार रुपए एडवांस देकर हेरोइन पेस्ट मंगवाया। 7 अगस्त को सावर जाट हैदराबाद आया और तीनों को 620 ग्राम हेरोइन पेस्ट सौंप दिया।
तीनों आरोपियों ने मेलाप गांव के परिचित रमेश, चंदू और सुरेश को सप्लाई देने हैदराबाद बुलाया। तीनों ने 7 हजार रुपए दिए और उन्हें हैदराबाद में राधिका एक्स रोड के पास एक होटल में रुकवाया। गांव से आए आरोपी होटल से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।