PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने जयपुर में राजस्थान सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे आमजन लाभार्थियक को ले जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का उपयोग किये जाने की फोटो सेयर करते हुए प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा से फोन पर बातचीत कर प्रधानमंत्री Narendra Modi की जयपुर में आयोजित रैली में रोडवेज की सरकारी सैकड़ों बसों को लगाने पर गंभीर नाराज़गी प्रकट की और कहां कि इससे आम नागरिकों को बेहद तकलीफ हुई हैं और हो रही हैं।
संयम लोढा ने लिखा कि लगभग राजनीतिक रैली में कभी भी रोडवेज की बसे नहीं लगाई गई है और इस तरह से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करना भी पूरी तरह अनुचित हैं। राज्य सरकार बिना जनहित को देखें, लोगों को तकलीफ पहुंचाकर अपनी वाह वाही लूटने का ढिंढोरा पीट रही है, यह बेहद गलत हैं। उन्हें आमजन को हो रही तकलीफों का ध्यान रखना चाहिए। सिरोही और आबूरोड से आमजनों के फोन आए कि उन्हें रोड़वेज बसों में यात्रा करनी है और बसे नहीं लगाई जा रही हैं। यह एक गंभीर लापरवाही हैं।
रोड़वेज के प्रबंध निदेशक का कहना हैं कि राज्य सरकार के आदेश पर बसे जयपुर भेजी जा रही हैं। राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री को जनहित का ध्यान रखकर कोई निर्देश जारी करने चाहिए।
र
ाजस्थान भर से करीब 600 सरकारी बसें जयपुर भेजी जा रही हैं, इन बसों में हर रोज यात्रा करने वाले नागरिकों को कितना कष्ट उठाना पड़ेगा, यह सरकार को सोचना चाहिए।
https://x.com/SanyamLodha66/status/1868657426951790629?t=q2vKeT4_nx6Lc98B4Ty8iA&s=09
संयम लोढ़ा x पोस्ट
संयम लोढ़ा फेसबुक पोस्ट