PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी-मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिबिर राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय नारलाई आयोजित
देसूरी । मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिबिर रविवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय नारलाई में नोडल प्रभारी अरुण कुमार नेमा कि अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा यह शिविर 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लगातार अलग-अलग जगह पर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में चिकित्सको के अलावा दंत रोग-नेत्र रोग चिकित्सक आयुष चिकित्सक अपनी सेवा दी । शिविर में सभी प्रकार के जांच एवं बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर में समस्त सरकारी योजना की जानकारी देना एवं उसमे जोड़ने की प्रक्रिया की गई।
इस अवसर पर शिविर में डॉ करण पारगी, डॉ प्रियंक सोलंकी, डॉ अजय पाल जानू, डॉ कृष्ण चंद्र गौतम, डॉ रानी सिंह, कोमल सांखला, मोहम्मद शरीफ, अशोक कुमार लोहार, जोगाराम देवासी, रणवीर सिंह,कंचन भाटी विमला कुमारी, लीलावती, रंजीत कुमार ,शांता कुमारी, गीता मोबारसा, नवनीत पुरी, डॉ हंसा मोबारसा, कुपाराम परिहार, श्रीमती लीला, नवनीत सिंह राव, मांगीलाल सरगरा, कांतिलाल, रमेश कुमार, पूर्णिमा बोस, ममता मेघवाल, संतोष ,पूजा मीणा, तपस्या भाटी, भारती मेघवाल, पुष्पा देवी, रेखा शर्मा, ममता देवी, सुखियादेवी, गोमती, जीवाराम,हरीलाल सहित कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी