PALI SIROHI ONLINE
देसुरी घाट-जहां तीन स्कूली छात्राओं की मौत हुई,वहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व विधायक पुष्पेंद्र राणावत पहुंचे, अब समाधान की उम्मीद जगी,
घाट सेक्शन में पेचवर्क देखकर अफसरों पर जताई नाराजगी
इससे अच्छा तो पेंट ही कर दो, बहाना मत बनाओ— दीया कुमारी
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी रविवार को सुबह करीब 10 बजे बहुचर्चित हादसों कि नाल देसूरी नाल पहुंची जहां पिछले दिनों स्कूल बस हादसे में तीन छात्रों की मौत हुई थी उन्होंने घटनास्थल एवं घाट सेक्शन का अवलोकन किया जगह-जगह पेच वर्क देखकर अधिकारियों पर नाराज की व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अच्छा तो आप यहां पेंट ही करवा देते बहाना नहीं चाहिए अच्छा काम चाहिए । गौरतलब है कि 8 दिसंबर को हुए स्कूली बस हादसे वाली जगह को देखा एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने सड़क को सुधारने के लिए एक महीने का अधिकारियों को समय दिया। इस पर लगातार फाॅलोअप किया जाएगा उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह मार्ग प्राथमिकता है इसे चाहे स्टेट बनाए या केन्द्र बनाए।
उन्होंने कहा कि वॉल बनाने एवं बैरिकेट्स लगाने का काम तुरंत ही हो जाएगा इसके साथ ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रशासन को ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी आरएसआरडीसी के अधिकारी सहित पाली व राजसमंद जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री वहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई जहां कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के देहांत होने पर शोक व्यक्त करने निवास पर पहुंची एवं माता जी को पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त कियाइस अवसर पर ।