PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार को एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला घायल हो गई। बाइक चला रहा बेटा चोटिल हो गया। जानकारी के अनुसार शिवपुरा थाना एरिया झुपेलाव गांव निवासी 38 साल की धोली देवी पत्नी मेहराम बंजारा अपने बेटे मुकेश के साथ बाइक से पाली आ रही थी।
इस दौरान पाली के महाराणा प्रताप सर्किल के पास ट्रैक्टर ड्राइवर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धोली देवी रोड पर गिर कर गंभीर घायल हो गई। उसका पैर दो जगह से फैक्चर हो गया। गंभीर हालात में उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
जहां डॉक्टर ने उनका उपचार शुरू किया। घायल महिला के बेटे मुकेश ने बताया कि पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।