PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
सिरोही सदर थाना क्षेत्र के गोयली गांव में तीन चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से हजारों रुपए के चांदी के छत्र लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। सदर थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक खेत में बने मंदिर को चोरों ने निशाना बना लिया। मंगलवार रात करीब 3 बजे 3 चोर मंदिर से आरती की थाली, मुकुट, चांदी का छत्र सहित अन्य आभूषण चुराकर फरार हो गए।
जिसमें तीन चोर एक-एक कर मंदिर परिसर में दाखिल होने तथा चोरी का सामान लेकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर सिरोही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।