PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो पड़ोसियों में गली में बाइक धीरे चलाने की बात को लेकर हुई कहासूनी ने मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूजे पर लाठी-सरिए से हमला कर दिया। जिसमें चार जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। दोनों पक्षों ने एक-दूजे पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
औद्योगिक थाना पुलिस के अनुसार पाली शहर के न्यू शक्ति नगर में रहने वाला 19 साल का महावीर वाल्मीकि मंगलवार देर शाम को बाइक लेकर गली से गुजर रहा था। इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय निर्मल वाल्मीकि ने उसे टोका की गली में बाइक धीरे चलाए। बच्चे चपेट में आ सकते है। इस पर दोनों में बहस हो गई। बाद में दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुंचे गए। छोटी सी बाइक को लेकर हुई कहासूनी ने मारपीट का रूप ले लिया। एक-दूजे पर लाठी-सरियों से हमला किया। जिसमें दोनों पक्षों के चार जने घायल हो गए। 33 साल का मनोज पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि, उसका 25 वर्षीय भाई दिलीप वाल्मीकि, 19 वर्षीय भाई महावीर वाल्मीकि और दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय निर्मल पुत्र मदनलाल वाल्मीकि घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
ट्रोमा वार्ड के बाहर भी उलझे
दोनों पक्षों के लोग बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड के बाहर भी उलझ गए। जिन्हें पुलिसकर्मियों और गार्ड ने शांत किया। दोनों पक्षों ने एक-दूजे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।