PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक निर्माणाधीन पुलिए से 28 साल का युवक रात के अंधेरे में बाइक सहित नीचे गिर गया। सड़क के साइड में गिरने से लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ी। सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा। उसके परिजनों को सूचना दी।
पाली जिले के बगड़ी नगर थाने के सोजत रोड-कंटालिया रोड पर सोमवार रात को हादसा हुआ। हादसे में राजसमंद जिले के तितरी गांव हाल सोजत निवासी 28 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पुत्र लादूसिंह रावत की मौत हो गई। युवक सोजत की एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता था। जो सोमवार रात को सोजत सिटी की तरफ जाते समय रास्ते में पेट्रोप पम्प के पास निर्माणाधीन पुलिए से बाइक सहित युवक नीचे गिर गया। हादसे में बाइक उसके ऊपर गिर गई। अंधेरा होने के चलते युवक पर किसी की नजर नहीं पड़ी। ऐसे में समय पर उपचार नहीं मिलने और सर्द रात में युवक की जान चली गई। मंगलवार सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर कंटालिया चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मृतक की बॉडी कंटालिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी।
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप कंटालिया गांव के भीखसिंह कुम्पावत ओर कानसिंह भाटी ने बताया कि मामले में ठेकेदार की लापरवाही है। तय समय में काम को पूरा नहीं किया। पानी का छिड़काव भी नहीं करता। ऐसे में धूल उड़ती रहती है। इससे पहले भी एक्सीडेंट हुआ है। रात के अंधेरे में लोग हादसे का शिकार न हो। इसके लिए रेडिमय लगे बेरिकेट भी ठेकेदार ने नहीं लगा रखे है।