PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा और जालोर लोकसभा क्षेत्र के लिए मांगें रखीं।
चौधरी ने पत्र में बताया- कोयम्बतूर-भगत की कोठी स्पेशल 06181/82 वाया जालौर के फेरों में विस्तार कर नियमित करने एव गाड़ी के नामांकरण, चेन्नई अहमादाबाद 22919/22920, सालासर ऐक्सप्रेस 22421/22422 तथा भगत की कोठी कामख्या एक्सप्रेस 15623/15624 का विस्तार (वाया समदडी भीलडी) करने एवं गांधी धाम से अमृतसर नई ट्रेन (वाया समदडी भीलडी) तक स्वीकृत ट्रेनों का नोटिफिकेशन जारी कर जल्द से जल्द चलाने एवं नीति आयोग के आकांक्षी जिला के सूची में शामिल सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर मुलाकात की।
चौधरी ने बताया- मेरे संसदीय जालोर होकर कोयम्बतूर-भगत की कोठी 06181/82 इस स्पेशल रेल सेवा के संचालन से मेरे क्षेत्र से जुड़े बड़ी संख्या में प्रवासी यात्री लाभान्वित हो रहे हैं, इस रेल सेवा के फेरों में वृद्धि करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश प्रदान करे एवं आगामी नई समय सारिणी में इस रेल सेवा को नियमित किया जाए।
इन स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग
चेन्नई अहमादाबाद 22919/22920, का विस्तार हिसार (वाया समदडी भीलडी) तक किया, सालासर ऐक्सप्रेस 22421/22422 को गॉधीधाम वाया समदडी-भीलडी तक विस्तार किया जाए, भगत की कोठी कामख्या एक्सप्रेस 15623/15624 को गॉधीधाम वाया समदड़ी भीलड़ी तक विस्तार किया जाए, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल जालोर बागरा और मोदराण स्टेशन पर ठहराव देने की मांग की।
सिरोही जिले को रेल सेवा से जोड़ने की रखी मांग
चौधरी ने बताया- मेरे संसदीय क्षेत्र स्थित सिरोही जिला केन्द्र आजादी के 76 वर्षों के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नही जुड़ पाया है। सिरोहीवासियों को आज तक रेलवे नेटवर्क से जुड़ने का इंतजार है। सिरोही की जनता को ट्रेन पकड़ने के लिए 30 किमी दूर पिण्डवाड़ा रेलव स्टेशन अथवा राजधानी ओर सुपर फास्ट ट्रेन पकड़ने के आबूरोड 75 कि0 मी0 दूर जाना पड़ता है।
वही दूसरी तरफ बागरा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 60 कि० मी० है। सिरोही जिला केन्द्र को मारवाड़ बागरा और पिण्डवारा के मार्ग से रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए। जिसके साथ ही सांसद ने रेल मंत्री को सिरोही आने के लिए दिया न्योता दिया।