PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड के मध्य सरोत्रा रोड स्टेशन पर ब्रिज संख्या 826 पर आरसीसी बॉक्स डालने ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 14821जोधपुर-साबरमती 6 दिसम्बर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी और आबूरोड तक संचालित होगी। यह ट्रेन आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 14822, साबरमती-जोधपुर 7 दिसम्बर को साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से चलेगी। यह साबरमती- आबूरोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ऐसे ही 14701, श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस 5 दिसम्बर को श्रीगंगानगर स्टेशन से निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।22548, साबरमती- ग्वालियर हरेलसेवा 6 दिसम्बर को साबरमती स्टेशन से निर्धारित समय से 01 घंटे – देरी से प्रस्थान करेगी। 12462, साबरमती- जोधपुर रेलसेवा 6 दिसम्बर को साबरमती स्टेशन से – अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 14707 -लालगढ-दादर ट्रेन 06 दिसम्बर को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जोधपुर-आबूरोड स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी