PALI SIROHI ONLINE
हनुमानगढ़-हनुमानगढ़ में कार सहित इंदिरा गांधी नहर में गिरे पति-पत्नी की बॉडी 21 घंटे बाद मिल गई है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सुसाइड की बात सामने आ रही है। हालांकि पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। बेटे की मौत के बाद दोनों डिप्रेशन में थे।
संगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि कार को शनिवार दोपहर 12 बजे बाहर निकाल लिया गया है। कार में एक महिला और पुरुष का शव बरामद हुआ है। जिनकी पहचान मदन सिंह (36) पुत्र पालसिंह राजपूत और ममता (32) पत्नी मदन सिंह राजपूत निवासी कनाऊ, गोगामेड़ी के रूप में हुई हैं। मृतक के मौसेरे भाई लाल सिंह ने मृतकों की पहचान की है।
बेटे की मौत के बाद से डिप्रेशन में थे दोनों
एसपी अरशद अली ने बताया- शुक्रवार दोपहर साढ़े 3 बजे टिब्बी तहसील के तलवाड़ा झील थाना इलाके में इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिरने की सूचना मिली थी। रात को काफी देर तक ढूंढने के लिए रेस्क्यू चलाया। शनिवार सुबह कार निकाल ली गई है, जिसमें पति-पत्नी के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया जांच में जो सामने आया है, वह सुसाइड लग रहा है। इनके 17 साल के बच्चे की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद से दोनों डिप्रेशन में थे। अभी तक लग रहा है कि जानबूझकर कार नहर में डाली गई है। यह किसी प्रकार का हादसा भी नहीं लग रहा है और न वो आम रास्ता है। जिससे यह प्रतीत होता है कि यह सुसाइड है। बाकी परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। जांच में ही असली कारण सामने आ पाएगा।
सीओ करण सिंह ने बताया- शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक कार राठीखेड़ा पुल से इंदिरा गांधी फीडर नहर की पटरी पर होकर सूरेवाला-बणी पुल की ओर जा रही थी। जैसे ही कार फीडर की आरडी-631 के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने नहर में कार गिरते देखी और इसकी जानकारी किसानों को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
सीओ करण सिंह ने बताया कि कार गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने नहर में कार की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद देर शाम तक तलाश चलती रही।
सीओ करण सिंह ने बताया कि शाम को बड़ी मशक्कत के बाद नहर में कार का पता चला, लेकिन अंधेरा होने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। देर शाम कार को रस्सी से बांधा गया था। कार में एक महिला सहित दो लोगों के सवार होने की बात सामने आई थी। फिर सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया, तो कार को नहर से बाहर निकाल लिया।