PALI SIROHI ONLINE
जगदीश कुमार
मारवाड़ के जांबाजों ने पुणे में दिखाया क्रिकेट का दम
पाली-पुणे में ‘राजस्थान-महाराष्ट्र एकता’ के रूप में शानदार दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन लीजेंड 13 ग्रुप के नेतृत्व में विशाल पडवल, अनूपसिंह सोलंकी , गणपत मालवीय, प्रकाश मालवीय, उमेश सूर्यवंशी, विनोद गुप्ता हितेश चौधरी सतीश प्रसाद दीक्षित अजय कदम किशोर मालवीय व भरत मालवीय के सहयोग से युवाओ ने लिया। प्रतियोगिता में रॉयल स्टार विजेता रही। प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब के माध्यम से किया गया।
मुख्य कमेंटेटर की भूमिका राष्ट्रीय वक्ता राकेश वैष्णव महाराज व धैर्य म्यूजिकल ग्रुप तेजस घुले ने निभाई।
जगदीश कुमार