PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को एक नवजात झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र स्थित महादेव बगीची के निकट जलदाय विभाग की पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में नवजात के पड़े होने की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने बताया कि इस मेल चाइल्ड का जन्म करीब 18 से 24 घंटे पहले हुआ है। सर्दी में खुले में पड़े रहना इसकी मौत का कारण बना। झाड़ियों में पड़ा रहने से इसकी बॉडी पर भी चोटें आई हुई थी। पुलिस ने मृतक नवजात की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान बांगड़ हॉस्पिटल का स्टॉफ भूपेंद्रसिंह, नर्सिंगकर्मी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।