PALI SIROHI ONLINE
पाली-नगर निगम पाली सहित जिले के सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड नगर पालिकाओं में भी परिसीमांकन होना है नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को कलेक्टर एलएन मंत्री ने प्रशासक का चार्ज लिया। कलेक्टर मंत्री के पास यूआईटी अध्यक्ष का पहले से ही चार्ज है। ऐसे में शहर के विकास की जिम्मेदारी पूरी तरह से कलेक्टर के कंधों पर है। दूसरी ओर नगर निगम पाली सहित सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड नगर पालिकाओं में भी परिसीमांकन होना है। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें चारों नगर निकायों में 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर वाडों की संख्या प्रस्तावित की है। इसमें नगर निगम पाली में 65, सुमेरपुर में 35, सोजत व मारवाड़ 25-25 वार्ड होंगे। इन वाडों के हिसाब से 20 जनवरी तक वाडों के सीमांकन के प्रस्ताव भेजने होंगे। नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। एडीएम बजरंगसिंह, एसडीएम विमलेंद्र सिंह राणावत सहित अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति हो गई, इसके साथ चुनौतियां हैं। आर्थिक स्थितियों को सुधारने के साथ-साथ विकास कार्यों को शुरू करवाना होगा।
परिसीमांकन में ये ध्यान रखेंगे कि पूरा वार्ड एक ही थाना क्षेत्र में रहे चारों नगर निकायों में परिसीमांकन को लेकर 20 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्ताव बनाकर भेजने होंगे। वाडों के परिसीमांकन में वाडों की जनसंख्या का अनुपात, सीमाएं सड़क या गली के आधार पर निर्धारित होगी, वाडों के सीमांकन के दौरान वार्ड में मध्यता जरूरी है। अधिक लंबा वार्ड नहीं हो सकेगा। साथ ही पूरे वार्ड को एक ही पुलिस थाने में रखा जाएगा। इसी प्रकार पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, डिस्कॉम के अभियंताओं के क्षेत्राधिकार वार्ड अनुसार रहेंगे।
यह कार्यक्रम रहेगा
• वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार करना व प्रकाशन :
1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक • प्रस्तावों पर आपत्ति आमंत्रित करना : 31 दिसंबर से 19 जनवरी 2025 तक
• वार्ड गठन प्रस्ताव मय नक्शे प्रेषित करना : 20 जनवरी से 8 फरवरी तक
• आपत्तियों का निस्तारण व अनुमोदन : 9 फरवरी से 1 मार्च तक