PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-बिपरजॉय तूफान से प्रभावित सिरोही जिले व विधानसभा क्षेत्र सिरोही के 102 किसानों के 28.89 लाख रुपए का क्लेम भुगतान पिछले 1.5 साल से अधिक समय से अटका हुआ था। जिसको लेकर सिरोही जिले के किसानों ने ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के संज्ञान में लाया।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने आपदा प्रबंधन सहायता विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर जिले के किसानों को हुई बागबानी फसलों के खराबे की क्षतिपूर्ति राशि जारी करवा दी। जिससे क्षेत्र के किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। इसके अलावा शेष रहे 80 किसानों के द्वारा दस्तावेज DMIS पोर्टल पर अपलोड कर प्रक्रिया पूर्ण करने उपरान्त उन्हें भी भुगतान की कार्रवाई शीघ्र करवा दी जाएगी।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि जिले के किसानों के हित के जो भी विषय मेरे सामने आते है। उन्हें तत्परता से समाधान करवाकर किसानों को त्वरित राहत पहुंचाने के प्रयास तत्परता से करने का प्रयास करता हूं।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि पूर्व में बिपरजॉय तूफान से जिले में डेमैज हुई सरकारी परिसम्पत्तियों के मरम्मत के लिए भी राशि स्वीकृत करवाई गई थी। जिससे जिले में आधारभूत संरचना को सुचारु बनाये रखने में सहयोग मिला है।
यह भी पढ़े
बाली विधायक राणावत ने बीजापुर में की जनसुनवाई,विभिन्न गांवों के रहे दौरे पर
चामुंडेरी पंचायत में विष्णु प्रसाद मीना ने VDO का चार्ज लिया, सरपंच मेवाड़ा का भी हुआ स्वागत