PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के हाउसिंग बोर्ड में भूखंड विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांति रखने के लिए पाबंद किया और दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच पुलिस अब एक्सपर्ट करवाएंगी।
दरअसल पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड बजरंग बलि मंदिर के निकट भीमराज जैन नाम के व्यक्ति की जमीन आई हुई है। यहां प्लॉट संख्या 84 को लेकर भीमराज जैन और वार्ड संख्या तीन के पार्षद प्रवीण आर्य के बीच विवाद चल रहा है। मंगलवार को भीमराज जैन कोर्ट का आदेश लेकर आया और अपनी जमीन पर मजदूरों की सहायता से साफ-सफाई करवा रहा था।
इसकी जानकारी मिलने पर पार्षद आर्य ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा, औद्योगिक थानाप्रभारी पाना चौधरी मयजाप्ता मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया। इस दौरान भीमराज जैन ने पुलिस अधिकारियों को कोर्ट का आदेश बताया।
वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने अपना-अपना पक्ष रखा। इस पर पुलिस अब एक्सपर्ट से दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच करवाएंगी। मामले में दोनों पक्षों के लोगों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।
यह भी पढ़े
बाली विधायक राणावत ने बीजापुर में की जनसुनवाई,विभिन्न गांवों के रहे दौरे पर
चामुंडेरी पंचायत में विष्णु प्रसाद मीना ने VDO का चार्ज लिया, सरपंच मेवाड़ा का भी हुआ स्वागत