PALI SIROHI ONLINE
Pali- पुलिस थाना जैतपुर द्वारा मौजा गरवलिया रात्रि के समय तारबन्दी के तारो के गट्टे (बण्डल) चोरी की वारदात का पर्दापाश कर तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन में राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित द्वारा घटना का खुलासा कर तीन अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वीडियो
टीम द्वारा की गई कार्यवाही
थानाधिकारी के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीको से प्रकरण हाजा के आरोपी सुरेश कुमार व तेजाराम को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करन पर मुल्जिमानों द्वारा आज से करीब दो-ढाई महिने पहले चन्द्रपाल के बाड़े में पडे तारबन्दी के तारो के गट्टे (बण्डल) रात्रि के समय चारदिवारी के उपरवाडे से चढकर चोरी करना स्वीकार किया। जो चोरी के तार के गट्टे चुनाराम उर्फ सुनील उर्फ सुनाराम पुत्र कालुराम को बेचने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुलजिमानो से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
घटना दिनांक 23.11.2024 को प्रार्थी चन्द्रपाल पुत्र नेनाराम जाति दर्जी उम्र 76 साल पेशा खेती निवासी गरवालिया पीएस जेतपुर जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की। कि मेरा घर से मेरा बाडा 400 मी. की दूरी पर आया हुआ है। जिसके चारो तरफ चारदिवारी कर गेट लगा हुआ है। जिसमें खेत की तारबन्दी के लिये तारबन्दी के तारो के बण्डल रखे हुए थे जो करीब बीस हजार रूपये के थे। मैं मेरी भानजी का स्वर्गवास हो जाने के कारण दस से पन्द्रह दिन कार्यक्रम (पारिवारिक) में व्यस्त था। जिस कारण मुझे उक्त तारो के बण्डल देरीना चोरी होने का पता चला। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा .पुलिस थाना जैतपुर मे दर्ज कर अनुसंधान कर शुरू किया गया।
गिरफ्तार मुलजिम :- सुरेश कुमार पुत्र रूघाराम उम्र 32 साल पेशा खेती निवासी गरवलिया पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
ओर तेजाराम पुत्र स्व. कुकाराम उम्र 30 साल पेशा खेती निवासी गरवलिया पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली व चुनाराम उर्फ सुनील उर्फ सुनाराम पुत्र कालुराम उम्र 30 साल पेशा खेती निवासी खुटाणी पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
गठित टीमः-
1. राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर।
2. हनुमानसिह सउनि पुलिस थाना जैतपुर
3 स्वरूपराम मुआ 59 पुलिस थाना जैतपुर।
4. महेन्द्र कानि 1383 पुलिस थाना जैतपुर।
5. शम्भुराम कानि 1401 पुलिस थाना जैतपुर।
6.हेमचन्द कानि. 989 पुलिस थाना जैतपुर।
7 जितेन्द्र कुमार कानि. 1771 पुलिस थाना जैतपुर।
8. बाबुराम कानि. 1429 पुलिस थाना जैतपुर।