PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान में दिनोंदिन सर्दी का सितम बढ़ रहा है। रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और रात में ठंडी हवाओं के कारण बिना चद्दर और शॉल के रहना मुश्किल हो गया है। इस बीच पाली में एसपी ऑफिस के सामने नाले पर एक दिव्यांग खुले में रात गुजारने को मजबूर है। एसपी ऑफिस रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है, इसके बाद भी दिव्यांग की तरफ अभी तक प्रशासन का ध्यान नहीं गया है।
दरअसल, एसपी ऑफिस के बाहर एक चद्दर पर एक दिव्यांग आंखों पर रूमाल बांध कर सोता है। पूछताछ में उसने आधार कार्ड दिखाया तो दिव्यांग का नाम इकबाल पुत्र कल्लू खान निवासी इंद्रा कॉलोनी पाली की डिटेल सामने आई। युवक से खुले में रहने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वो शुरू से ही किराए के मकान में रहे, वहां से खाली करवा दिया। ऐसे में अब कहां जाए। इसी कारण नाले के पास सोता हूं। कुछ अच्छे लोगों ने कुछ दिन पहले ही ओढ़ने और बिछाने के लिए चद्दर और रजाई दी है। सरकार के नुमाइंदे खाना देकर चले जाते है, जिससे फिलहाल जिंदगी कट रही है। हालांकि पाली शहर में फिलहाल दो-दो रैन बसेरे होने के बावजूद भी दिव्यांग को प्रशासन की ओर से वहां तक नहीं पहुंचाया गया।